0

Two Lines Shayari in Hindi | Best 100+ दो लाइन शायरी

If you are looking for short Shayari to express your feeling, then Two lines Shayari in Hindi become more convenient for you.  Everyone likes to share this type of short Shayari on their social profile like Facebook or WhatsApp status.

Here is hug collection of दो लाइन शायरी for all mood, including Sad, Romantic, Attitude and life. You can also check out our list of others as we like Romantic Shayari in Hindi.

As a human, we feel a different way for each individual situation like joy and happiness, Sadness and Unhappiness. Hence express your feeling with particular Shayari and poet will add a new charm in your life.

Two Lines Shayari in Hindi

Two Lines Shayari in Hindi

There is various type of two lines Shayari in Hindi as well as in English available. Mostly people like to send short Shayari and messages to express their feeling.

Here we have some of the amazing and meaningful two lines Shayari in Hindi to express your feelings to your dear one. We have tried to cover all types of Shayari in 2 lines, such as breakup or attitude, on love and romance, and on life.

Let’s see the best two lines Shayari in Hindi (दो लाइन शायरी) without any further delay.

Best Two Lines Shayari in Hindi

Best Two Lines Shayari

Best two lines Shayari in Hindi

सच्चाई थी पहले के लोगों की जुबानों में,
सोने के दरवाजे थे मिट्टी के मकानों में.

 

न रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तोह परिंदों ने ठिकाना बदला.

 

कहाँ मिलता है कोई समझने वाला
सब समझा कर चले जाते है।

 

तुम्हे अपना कहने की तमन्ना थी दिल में
लबों तक आते आते तुम गैर हो गए !!!

 

पाऊँ के लडख़ड़ाने पे तो सबकी है नजर,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं.

 

आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।

 

शब्द केवल चुभते है
खामोशियाँ। … मार देती है !!!

 

# ज़िंदा रहने की अब यह तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है. ##

 

सितम ये है के हमारी सफों में शामिल है,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग !!

 

एक रास्ता ये है मंज़िलो को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का !!

 

मैंने कभी पूछा नहीं क्यों कि यकीं था मुझे,
जो आँखों में मोहब्बत देखी वो मेरे ही लिए !!!!

 

दिल दुखाया करो इज़ाज़त है,
भूल जाने की बात मत करना!!!

 

भरे बाजार से अक्सर मैं ख़ाली हाथ आता हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते.

 

इस जहान में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग,
रुख हवा का देख कर अक्सर बदल जाते हैं लोग.

 

घर सजाने का तसव्वर तोह बहुत बाद का है,
पहले यह तय हो जाये के इस घर को बचाएँ कैसे.

 

हर नजर में मुमकिन नहीं है बेगुनाह रहना,
वादा ये करे के खुद की नजर में बेदाग़ रहे.

 

तुम पूछ लेना सुबह या शाम से,
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से !!

 

समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता,
हजारों मील तक फैला है फिर भी बह नहीं सकता है.

 

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप मिलते रहते है!!!

 

आईना फैला रहा है खुद्फरेबि का ये मर्ज़,
हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं !!!

 

टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है
हज़ारो यार बनाते है जब पैसा पास होता है !!!!

 

अकड़ तोड़नी है उन लोगों की तोड़े
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !!!

 

क्या कहिये किस तरह से जवानी गुज़र गयी,
बदनाम करने आई थी बदनाम कर गयी !!!

 

इश्क में हो, पर रोये नहीं,
बड़े किस्मत वाले मालूम पड़ते हो !!!

 

इस दौर-इ-सियासत का इतना सा फ़साना है,
बस्ती भी जलानी है मातम भी मानना है !!!

 

कोई एहसान कर दे इतना सा बता कर
की भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वालो को !!!

 

खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं !!

 

अब तो सांसे भी कर दी तेरी सांसो में शामिल
बताओ इस से ज्याद और कैसे चाहूँ तुम्हे ?

 

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी !!!

 

आज तो हम खूब रुलाएंगे उन्हें,
सुना है उसे रट हुए लिपट जाने की आदत है !!!

 

हुनर बताते अगर उसके ऐब को हम भी,
तोह दोस्तों में हमें भी शुमार कर लेता !!

 

एक बार उलझना है तुझसे
बहुत कुछ सुलझाने के लिए !!

 

यह कहाँ मुमकिन है के हर लफ्ज़ बयान हो,
कुछ परदे हो दरमियाँ ये भी तोह लाज़िमी है.

 

इरादे बांधता हूँ , सोचता हूँ , तोड़ देता हूँ,
कही ऐसा ना हो जाये , कही वैसा ना हो जाये!!!!

 

मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही,
गुमराह तो वो है, जो घर से निकलते ही नहीं !!!

 

अच्छा यकीन नहीं है तोह कश्ती डुबा के देख,
एक तू ही नाखुदा नहीं ज़ालिम खुदा भी है.

 

Two lines Shayari on life

Here is the collection of two lines Shayari on life in the Hindi language.  Shayari on life is related to life thoughts which depend on real-life experience. It helps us to understand actual life and struggle which we face to live a respectable life.

So, friends, We are providing the best Collection of Latest Two lines Hindi Shayari on life-like Zindagi Shayari for your reference.

 

जब ज़िन्दगी देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज़ नहीं करती !!!

 

जरुरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस, जिंदगी ऐसे जिओ की रब को पसंद आए !!!

 

हो सकती है मोहब्बत जिंदगी में दोबारा भी,
बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का !!!

 

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

 

चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही।

 

करने लगे हिसाब -ऐ- जिन्दगी तो रो बैठे,
गिनते रहे सालों को और लम्हों को खो बैठे।

 

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।

 

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

 

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझको आदत है मुस्कुराने की।

 

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।

 

ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।

 

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

 

ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते।

 

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले कर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे दे कर जाती है।

 

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो।

 

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

 

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

2 Lines Hindi Attitude Shayari

ज़िंदगी की दौड़ मे कच्चा रह गया,
नही सीखा फ़रेब बच्चा रह गया।

 

जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है,
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है।

 

नहीं जीना मुझे अब उस नकली अपनों के मेले में,
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा खुद ही अकेले में !!

 

रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हुई है जिन्दगी की,
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है।

Full Collection of Attitude Shayari in Hindi

ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।

 

ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर क्यों नहीं चलता,
क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे।

 

अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,
हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।

These are some of the best Two lines Shayari in Hindi for life and Zindagi, which empower you to live a respectful life.

दो लाइन हिंदी शायरी – Do Line Hindi Shayari

Do Line Hindi Shayari

Do lines Hindi Shayari

कभी तिनके, कभी पत्ते, कभी खुशबू उड़ा लाई,
हमारे घर तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई।

 

आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना..!!
हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं।
– सज्जाद अली

 

ऐ मेरे पाँव के छालो… जरा लहू उगलो,
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।

 

वख्त-ए-तह में रहने दो राज रिश्तों के…
आजकल किताबों से उड़ने लगी हैं तहरीरें हवा में।

 

सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे,
अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है।

 

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

 

शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।

 

कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।
~ अहमद ज़फर

 

वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।

 

Two lines love Shayari in Hindi

Two lines love Shayari in Hindi

Two lines love Shayari in Hindi

We have a full collection of Love Shayari in Hindi to express your feeling to your loving partner. Here are only two lines Shayari in Hindi for love is for your Facebook and Whatapp status. For Details Shayari on the love, you read here.

मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे
‘सीने’ से लगा ले,
कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर
‘नखरा’ उठा ले।

 

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

 

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

 

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,…..
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।

 

पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों……
अगर बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही।

 

याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे।

 

इश्क़ करना है तो फिर दर्द भी सहना सीखो,
वरना ऐसा करो औकात में रहना सीखो।

 

तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी हैं,
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना।

 

खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा।

 

तुम ही रख लो अपना बना कर,
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर।

 

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया।

 

अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।

 

वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,
जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं।

 

बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।

 

नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,
और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में।

 

उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम।

 

तुम्हें गुमां है कि मैं जानता नहीं कुछ भी,
मुझे ख़बर है कि रस्ता बदल रहे हो तुम।

 

उठा लो दुपट्टे को ज़मीन से कहीं दाग़ न लग जाए,
पर्दे में रखो चेहरे को कहीं आग न लग जाए।

 

Two lines attitude Shayari in Hindi

Each person has own attitude toward something that means the way of thinking and feeling about something. We have already published a full collection of Attitude Shayari in Hindi in detail. Here are only two lines Shayari in Hindi for attitude to express your feelings to others.

 

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी अगर चूके तो फिर मोहब्बत हो जाएगी।

 

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नहीं।

 

ज़मीं पर रह कर आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को उपर उठने का शौक नहीं मुझे।

 

आग लगाना मेरी फितरत मे नहीं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।

 

शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।

 

ठहर सके जो लबों पर हमारे,
हंसी के सिवाय मजाल किसकी।

 

अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का।

 

माना के इस ज़मीं को गुलज़ार न कर सके,
कुछ खार कम तो कर गए गुजरे जिधर से हम।

 

ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

 

दुश्मनो को सजा देने की एक तहजीब है मेरी,
मै हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देता हूँ।

 

अभी कांच हूँ इसलिए दुनिया को चुभता हूँ,
जब आइना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी।

 

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ किया,
कुछ को भुला दिया कुछ को माफ किया।

 

बस एक नजर है… ले दे के अपने पास,
क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से।

Also Read:

Final Words from Author:

I hope you had found the best and awesome two lines Shayari in Hindi on life, love, attitude romantic, breakup and sad Shayari. These दो लाइन शायरी 2020 will easy to send your dear one. Keep visiting ShayariCorner.in for more amazing 2 lines Shayari in Hindi for girlfriend, or boyfriend or husband or wife. You should know more about this famous Shayar, if you have much interest in literature.

Shayari Corner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *