1

Mahakal Status in Hindi 2023 | Best महादेव महाकाल स्टेटस

If you are a devotee of Lord Shiva, then we have brought a very brilliant and powerful collection of Mahakal status in Hindi 2023 for you. These collections are for all Shiva adorers who do devotion to Shiva, worship Shiva as their adorable, and doing worship of महादेव all the time.

Lord Shiva is known by many other names like Mahakal, Mahadev, Shiv Shankar, Bhole Baba, and Bholenath. Mahakal which is the dire and fierce form of Lord Shiva, which is also the era of the period, is called Mahakal.

The first incarnation of Shiva is considered to be the first avatar of Mahakal (महाकाल). The power of this incarnation is considered to be Mother Mahakali.

Mahakal Status in Hindi 2023

Mahakal Status in Hindi 2023

Lord Shiva has advent on earth many times with different names, which known as Trilokinath, Neelkanth, Shiva Shankar, Shiva Shambhu, Jatadhari, Ardhanareshwar, and Mahakal, etc.  And the devotees of Lord Shiva are spread all over the world, and the loudness of Mahadev is heard in this universe from all directions.

Friends, in this article you will get latest 2023 Mahakal Status and Shayari with all kind of attitude like Jai Mahakal status in Hindi Fonts for Boys & Girls, Mahakal Quotes and Status for Whatsapp, Har Har Mahadev Status, Shiv Bhakti quotes and Shayari for WhatsApp, Facebook, and Instagram.

If you are really Mahakal devotee then you may also like to read Mahadev Status in Hindi.

Table Of Contents show

New Mahakal Status in Hindi 2023 | महादेव स्टेटस | Mahakal Quotes and Status

महाकाल के भक्त के लिए स्टेटस

महाकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम आँसु पिया करते हैं
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते हैं।

Bholenath Status in Hindi

जब ज़माना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारो रस्ते निकल देता है।

कालो के काल महाकाल के स्टेटस

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया।

 

Jai Mahakal Hindi Status

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।

महाकाल के दीवाने स्टेटस

वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा ना हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा हैं हो।
सरगम की सब धुन कानो को लगती हैं मधुर,
वो धुन ही क्या जिसमे महाकाल नाम पुकारा ना हो।
कहते हैं मारता नहीं सबको बचाता हैं महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही क्या जो महाकाल तेरे नाम का दिवाना ना हो।

[Best Mahadev Status In Hindi]

महाकाल हिंदी स्टेटस Whatsapp के लिए

कौन कहता है भारत में
#Fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का
खौफ- चल रहा है.

Mahakal Attitude Status in Hindi

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
70 लाख की Audi कार होगी
और आगे के शीशे पे
महाकाल तेरा नाम होगा.

Khatarnak Mahakal Status

सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान हैं
रूद्र, अघोरा मेरे रूप हैं,
मैं प्रलय रूद्र हूँ, मैं महाकाल हूँ।

Bholebaba status in Hindi

मैँ और मैरा भोलेनाथ
दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को।

 

Status of Mahakal in Hindi

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया”

Two-line Mahakal Status in Hindi

Two lines mahakal hindi status

Two lines Mahakal status in Hindi

The following are the best two lines Mahakal Status in Hindi that you love to share with your friends.

Mahakal Ka Pujari Status

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

महाकाल पर चिलम शायरी हिंदी में

ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।

Bhakti Status for Mahakal

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

Mahakal Attitude Status for Whatsapp

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।

महादेव के भक्तों की शायरी

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।

Mahakal Attitude Status

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी।

महाकाल के भक्तों की शायरी

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

Jay Bhole Bhakt Status

भोले न जाने क्या जादू कर दिया है तूने मुझ पर
अब डर दुनिया का नहीं तुझसे दूर जाने का लगता है।

Shiv Bhakt Mahakal Quotes

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

Ganjewale Mahakal Status in Hindi

गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।

Mahakal Attitude Status in Hindi

Mahakal Attitude Status in Hindi

Mahakal Attitude Status in Hindi

Mahakal Status for Selfish People

फुरसत नहीं हैं इंसान को,
घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिश रखते हैं,
शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की…

Mahakal Attitude Shayari

मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ।
अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा
महाकाल का भक्त हुँ,
दिल में सुलगता समशान रखता हुँ।

Mahakal Ki Shayari in Hindi

हम महाकाल के भक्त हैं,
हमारे कहने पर तो समय भी रुकता है,
हम किसी से नहीं डरते क्योंकि
हमारे सामने तो हर राजा झुकता है ।

Bholenath Status for WhatsApp 

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…

Har Har Mahadev Status

जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं…

 

Akad Wala Mahakal Status

वो गुरु हैं मेरा, वो मित्र हैं मेरा,
वो साथ हैं मेरा, वो विश्वास हैं मेरा,
वो मार्गदर्शक हैं मेरा, वो शासक हैं मेरा,
वो मेरा, मैं उसका, वो महाकाल हैं मेरा।

 

Mahakal Attitude Status for Whatsapp & FB

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
“महाँकाल” उनका नाम है!

 

Mahadev Attitude Status in Hindi Lyrics

महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।

Mahakal Ki Bhakti Status

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही ।
तेरी_भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना
मेरी कोई ओकात_नही.

Mahakal Shayari Status in Hindi

अपने जिस्म को इतना ना सँवारो,
यह तो मिट्टी में ही मिल जाना हैं।
सँवारना हैं तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना हैं।

Mahakal Status for Maha Shivratri in Hindi

Shiv Bhakti quotes and Shayari for WhatsApp

इश्क मे पागल छोरे छोरिया
वेलेनटाइन डे के गुलाब बिन रहै है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है
शिवरात्री के दिन गिन रहे है.

Mahadev Hindi Shayari Status

कहता हैं की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा।
कैलाश तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा।

महाकाल हिंदी स्टेटस Whatsapp के लिए

Mahakal Hindi status for WhatsApp

Mahakal Hindi status for WhatsApp

If you are looking for the best Bholenath or Mahakal new Status in Hindi for sharing on WhatApps,  then the following latest status of Mahakal you like it.

Mahakal Ke Bhakt Status

किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

Mahakal Attitude Status in Hindi

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ।

महाकाल की भक्ति स्टेटस

सारी दुनिया है जिसकी शरण में ,
अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में…

Mahakal Hindi Shayari Status  

भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में दिया ना कोई साथ।
सुलझ गई हर एक समस्या,
महाकाल ने जब पकड़ा हाथ।

Mahadev Hindi Shayari

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

Bholenath Bhakti Shayari

मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोडा महका हुआ
और थोडा बहका हुआ हूँ.

भोलेनाथ भक्ति स्टेटस हिंदी में

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे,
और खुद से तुम हो जाऊ.
जय भोलेनाथ.

जय भोलेनाथ शायरी हिंदी

कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .

 

Friends, what is your suggestion about Mahakal Status in Hindi for 2023?  You can share your thought with us through the comment below. If you really like this Mahakal Status and Shayari in Hindi then this article with your friends via Facebook and Whatsapp. If you want to read more articles in the future, then keep visiting our website Shayari Corner.

Thank You #जय_महाकाल #Har_Har_Mahadev

Shayari Corner

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *