1

Love Shayari Hindi | Top 115 Latest Shayari Status, Quotes for Love

Hello, Friends, In this article, I will share the heart touching collection of Love Shayari Hindi with you. Here we have brought you Hindi Love Shayari so that you do not even hesitate to express your feelings in front of your love. Love Shayari, which will fill your heart with happiness! We have brought these Hindi Shayari for love especially for you.

What is Love

‘Love’ is the most precious gift given to human beings by nature. Love is an experience, which is not necessarily equal and equal in everyone’s mind. But if you have a love for someone, then you are ready to do anything for that person’s happiness, at that time you are in love. Love is something you do not need to express.

love shayari in hindi

Latest Love Shayari Hindi

Insaan Pyaar Kee Moorat

जरुरी तो नही के इंसान प्यार की मूरत हो,
जरुरी तो नही के इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो!!!

Prem Ek Aesa

“प्रेम एक ऐसा फल है,

जो हर मौसम में मिलता है

और जिसे सभी पा सकते हैं”

मदर टेरेसा

Dil Ke Kone 

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है

Pyar Jindgi Hai

“प्यार जिन्दगी है

अगर आप इसे खो देते है

आप जिन्दगी खो देते है |”

Leo Buscaglia

Agar Koi Shakhs

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही
और सोने से पहले याद करता है तो
यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो।

Sabse Achcha Jo

“सबसे अच्छा जो हो सकता है
वो है एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना ।”
By Audrey Hepburn

 

Love Shayari Hindi

Hindi Love quotes

Best love Shayari and quotes

Love is a precious gift of life and it is not limited to love, not only love between lovers is love but in every relationship, the affection that happens with trust keeps our relationship, so let’s have some love Shayari in Hindi Read about and know what some great people have to say about it.

Famous quotes on love

“सबसे प्रिय आवाज उस महिला की
हमे लगती है जिस से हम प्यार करते है | ”
– Jean de la Bruyere

 

“किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है
और जब आप किसी से प्यार करते है
तो आपको हिम्मत मिलती है | ”
– Lao Tzu

 

“जिस तरह एक फूल बिना धूप के नहीं खिलता है
ठीक उसी तरह प्यार के बिना जीवन भी नहीं है | ”
– Max Muller

 

“कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती |”
– Jackson Brown, Jr.

 

“हम जिन्दगी से प्यार करते है इसलिए नहीं कि
हम जिन्दगी के आदि है पर हम प्यार के है | ”
– Friedrich Nietzsche

 

“प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है |”
– Loretta Young

 

“If you love someone, leave him.
If he comes back to you, then he was yours.
And if he did not come back,
he would never have been yours “.
( Rabindranath Tagore )

Kitana Achchha Lagata Hai

कितना अच्छा लगता है ये सुनना,
जब कोई व्यस्त होने पर भी ये बोले,
आप से ज्यादा जरुरी नही है कुछ भी मेरे लिये।

Raaston Mein Pattharon

रास्तों में पत्थरों की कमी नहीं होगी
दिल में ख्वाबोंकी कमी नहीं होगी
हम चाहते है तुम को अपना बनाना,
पर उनके पास अपनों की कमी नहीं है।

Pyaar Ham Unako

प्यार हम उनको करते हैं।
जो हमारी फ़िकर करते हैं।
कदर हम उनकी करते हैं।
जो हमारी इज्ज़त करतें हैं।
जीते हैं हम उनके लिए।
जो हम पर मरते हैं।

Tarasatee Nazaron Ne

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।
जैसे हर अमावस में चांद मागा।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।

Jo Pyaar Ka

जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।
उसे लोगो से क्यों छुपाते है।
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।

Yaadon Kee Hava

यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई।
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई।
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।

Jindagee Ki  Saaree

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए,
मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।

Mujhe Iss Duniya

मुझे इस दुनिया से कोई मतलब नहीं ,
मुझे बस तुम, तुम्हारा वक़्त और तुम्हारा प्यार चाहिए।

New Update Shayari

Love word is a beautiful feeling, such a happy experience that true love happens only once and only from a human being. But we believe that if you learn to live for the happiness of others, then you will have true love with every human being again and again.

Vakt Badalata Hai

वख्त बदलता है जिंदगी के साथ
ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ,
वख्त नही बदलता अपनो के साथ
बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।

Kisee Ki Dhadakanon

किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है
हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है,
आपको पता हो या ना हो
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फरियाद होती है।

Dil Ke Bazar

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।

Bat Bat Mei

बात बात मे जो रुठ जाते हैं
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है,
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते
इसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं।

Aisee Kya Dua

ऐसी क्या दुआ दूं आपको जो आपके लबो पर हँसी के फूल खिलें
बस यही दुआ है मेरी सितारों से रोशन ख़ुदा आपकी तकदीर बने।

Apanee Ulphat Ka

अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही,
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा
चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।

Shayari in Hindi for Love

People often do not understand love and quite confused about it. The Hindi Shayari helps to define love for all varies according to relation like Girlfriend, mother, sister, husband-wife, etc. Some consider love to be angry, someone considers friendship to be love, and some consider love to live with each other for life.

 

The definition of love for all is different. According to us, love is called it only when we feel the happiness of another person, the smile on its face makes us feel bigger than our happiness. You may also like two lines Shayari in Hindi about love.

Muskuraahat Ka Koi

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

Jindagee Lahar Thee

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।

Saamane Ho Manjil

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।

Jane Kyo Hume

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।

Ek Sapne Ki

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु,
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।

Meethee Meethee Yaade

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।

 

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

The definition of love incorporates every kind of relationship. Whether it is a mother’s love for her son, a brother’s love for his sister or a lover’s love for his girlfriend. The love Shayari Hindi helps to express your feeling according to your relation. You too, when the happiness of any other person in the world is accepted with tears in your eyes, then you can say that I really love this person. Being true love does not mean that that person loves you as much as you do him, then it is love, or you are spending your life with that person only then it is love.

Suno Jaan Hum

सुनो जान हम आपके साथ वक़्त नहीं
पूरी ज़िंदगी गुज़ारना चाहते।

Pyar Bhi Karate

प्यार भी करते है गुस्सा भी करते है
पर तेर बिना रह नहीं सकते
जो भी करते है तेर लिए करते है।

Sirf Kisi Ko

सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।

Itana Khyaal Rakhate

इतना ख्याल रखते हो मेरा
थोड़ा अपना भी रखा करो
तुम्हारे जैसा और कोई नहीं है मेरे पास।

Love Shayari Hindi for GF

Kitni Khoobsurat Ho

कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब कोई अपना कहता है, तुम याद आ रहे हो।

Aaeena Dekhoge to

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.

Ishq Hai Ya Ibaadat

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता।

Teri Mohabbat Mein

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।

Mujhe Us Vakt

मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है..
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।

Log Badlate Hai

लोग बदलते हैं, हालात बदलते हैं,
प्रेम करने वाले बदलते हैं मगर प्रेम कभी नहीं बदलता।

Jyada Kuchh To 

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है…!

Rab Se Aapki 

रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

Life Me Koi

लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए.
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!

Kabhi Khamosh Bethonge

कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…

10 New Love Shayari Collection – All-Time Best Shayari

If you have a love for someone, then that love is visible in your eyes. When you are in love with someone, that moment is the happiest and memorable moment of your life. Which you never forget till death. Here is all the time Best Love Shayari collection.

Pyar Kya Hota Hai

प्यार क्या होता है हम नहीं जानते
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता ।।

Kabhi Karte Hai

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।

Sanso Ko Pinjra

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ।
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

Rat Gayi To

रात गयी तो तारे चले गऐ
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ
हम जीत सकते थे कई बाज़िया
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।

Wo Samaje Ya Na

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।

Muhabbat Ko Jab

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है।

Kuchh Rishton Ki

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।

Kyo Satate Ho

क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।

In Dooriyon Ko

इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।

Lamhe Judai Ko

लम्हें जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं!
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं!!

 

Shayari for love in Hindi

Teri Dhadkan Hi 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!!!

Uski Mohabbat Pe

उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नही लेकिन,
दिल करता है के में उम्र भर उसका इंतजार करू।

Ek Tu Teri

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी!!!

Apni Nogaho Se

अपनी निगाहों से ना देख खुदको,
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा!!!

Tujhase Hee Har

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे,
की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!

Ghar Se Bahar

घर से बाहर कॉलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली!!!

Chhupa Leta Tumhe

छुपा लेता तुम्हें अपनी बाहों में,
हवा भी गुजर जाने के लिए इज़ाजत मांगें,
हो जाए तेरे इश्क में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाजत मांगें!!!

Deevaanagee Mein Kuchh

दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदें तुमसे, वादा है तुमसे,
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे!!!

Aashiq Marate Nahin

आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है,
आशिक़ मरते नही दफनाए जाते है ,
कब्र खोलके देखो तो इंतजार में पाये जाते है !!!

Jo hai Dil Mei

जो है दिल में बता कर तो देखो,
चाहत को होंठों पे लाकर तो देखो,
सब कुछ मिल जाएगा उसी पल,
लेकिन मोहब्बत को एक बार जताकर तो देखो!!!

New Intezaar Love Shayari hindi

Aap Khud Nahi

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारे हो!!
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारे थे आज भी हमारे हो!!

Har Sham Se

हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!

Teri Palko Pe

तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई,
तेरी सांसों पे नाम लिख गया कोई!!
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा यार तुम्हें मिल गया कोई !

Na Jane Kis

ना जाने किस शख्स का इंतज़ार हमें आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेकरार आज भी है!!
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नही दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है!!

Udas Lamho Ka

उदास लम्हों का ना कोई मलाल रखना,
तूफान में भी वजूद संभल कर रखना!
हमारे लिए पूरी जिंदगी हो आप,
बस यही सोच कर अपना ख़याल रखना!!

Best Romantic Hindi Love Shayari

Hathon Ki Lakiro 

हाथों की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदों को पार कर लेना!
खोना-पाना तो नसीब का खेल है,
दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना!!

Jab Us Ki 

जब उस की धुन में रहा करते थे, हम भी चुप चाप जिया करते थे,
आँखों में प्यास हुआ करती थी, दिल में तूफ़ान उठा करते थे,

लोग आते थे ग़ज़ल सुनने, हम उसकी बात किया करते थे,
सच समझते थे उसके वादों को, रात दिन घर में रहा करते थे,

किसी वीराने में उसे मिल कर, दिल में क्या फूल खिला करते थे,
अपना घर सजाने की खातिर, हम उसका नाम लिखा करते थे,
कल उसे देखा तो याद आया, हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे!!

 

For Girlfriend Love Shayari

Tere Har Gum

तेरे हर गम को अपनी रूह में उत्तर लूँ,
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ!
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उमर बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ!

Dil Ki Hasrat

दिल की हसरत जुबान पे आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी!
ये इश्क की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!

Sirf Mohhbat Ko

सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दूरी ना होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरी ,
तुम्हे चोट पहुंचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नही होती!!!

Roti Huyi Ankho

रोती हुई आँखों में इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है!!
क्यूँ देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़ार होता है!!

1. Fresh Update on Shayari 

Hakikat Jan Lo

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले |

Chahane Se Payar

चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलता |
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता |

Kuchh Pal Ki

कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,
ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती,
दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,
शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी |

Meri Mohabbat Bejubaan

मेरी महोब्बत बेजुबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही,
कोई नहीं आया मेरा दुःख में करीब,
एक बारिश थी जो मेरा साथ रोती रही |

Mujhe Aadat Nahin

मुझे आदत नहीं,
यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने,
सोचने तक की मोहलत ना दी |

Sara Din Gujar 

सारा दिन गुजर जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते है |

Meri Har Khushi

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है ||

Mere Pas Bach 

मेरे पास बच गई तेरी कहानी है,
और खामोश सी एक ज़िंदगानी है ||
मेरे रूह की खुशियां तू ले गई,
इन आँखो मैं बस दुखों का पानी है |

Us Nazar  Ki

उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है ||

Vah Yaad Hi

वह याद ही क्या जो तुम्हारी ना हो,
वह बात ही क्या जो तुम्हारी ना हो,
वह दिल ही क्या जिसमे धड़कन ना हो,
वह ज़िन्दगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो

 

New Collection of love Shayari Hindi Added here Very Soon…..

Final Words from Author: 

We hope and full faith that when you try to make your love happy with the help of Best Love Shayari Hindi given here, and you will definitely get success. You can also like to read our fresh of Romantic Shayari Hindi and Sad Shayari Hindi collection.

 

With this, if you want to express your love with someone, then this love Shayari in Hindi will be also great use to you there. Please tell us by commenting, how do you feel about the love Shayari Hindi and quotes given by us here. Also, do not forget to share these Love Shayari Hindi with your friends and family on Facebook and WhatsApp.

Shayari Corner

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *