1

Friendship Shayari in Hindi with Images | 51 Best Dosti Shayari

If you are searching for the latest Friendship Shayari in Hindi with Images, then you are in right place. The shayariconer going to share the latest collection of friendship Shayari in Hindi. We had already published beautiful Dosti Shayari in Hindi in our previous post.

But still, people are looking for friendship or Dosti Shayari Hd images to share Facebook, Whatsapps and other social media. So we have started collecting the best friendship Shayari in Hindi and prepare beautiful HD images for that.

If you want to express your feeling with your best friend, then these friendships Shayari images become a great choice to share with him.

In today’s time, you need a special person who can understand your feeling and problems. This special persona maybe your Girlfriend or Maybe the boyfriend. Gender does not matter when we are thinking about best friends.

We always try to maintain good bonding and relation with our best friends by sending messages, photos. Nowadays its easier to connect with our loving with just because of various social media platforms.

Just you need to find beautiful quotes, Shayari and poetry according to your requirement and send it to your dear ones. Some of them are most popular like Friendship Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari in Hindi and Hindi Sad Shayari.

The friendship / Dosti Shayari is one of them. The friendship Shayari images can improve your close relationship, so please check these beautiful images for your loving boyfriend or girlfriend.

So you are looking for the best friendship Shayari in Hindi with Images? then continue to read this post till the end. You will get the best images and pictures related to friendship Shayari in Hindi to express your feelings.

Best Friendship Shayari in Hindi with Images

Best Friendship Shayari in Hindi with Images

Best Friendship Shayari in Hindi with Images

फर्क तो अपने-अपने सोच में है….
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती!!!

 

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता!!

 

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रीशूट का टोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी
तरह अनमोल नहीं होता!!!

 

अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि..वो कमीने हमारे सारे राज़ जानते है!!!

 

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे!!!

 

एक दोस्त ने दोस्त से कहा
फ्रेंडशिप का मतलब क्या होता है
दोस्त ने मुस्कराकर कहा
पागल एक दोस्त हे तो है
जिसका कोई मतलब नहीं होता
और जहाँ मतलब हो वहां दोस्त नहीं होता!!!

 

जो तुम्हे ख़ुशी में याद आये तो
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो
और जो तुमको गम में याद आये तो
समझो वो तुमसे मोहब्बत करता है!!!

 

दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आंसू , चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, जिंदगी से दर्द,
और बस चले तो हाथो की लकीरों
से मौत तक चुरा ले!!!

 

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर’ नहीं होते!!!

 

बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते
जिन पर कोई हक भी ना हो
और कोई शक भी न हो!!!

 

एक दिन प्यार और दोस्ती मिले,
प्यार ने पूछा,
मेरे होते हुए तुम्हारा यहाँ क्या काम?
दोस्ती बोली,
‘में उन होंठो पर मुस्कान लाती हूँ ,
जिन आँखों के तुम आंसू छोड़ देती हों !’

 

एक हसीन पल की जरूरत है हमें
बाईट हुए कल की जरुरत है हमें
सारा जहाँ रुठ गया हमसे
जो कभी ना रुठे
ऐसे दोस्त की जरुरत है हमें !!!


Friendship images with quotes in Hindi

Friendship images with quotes in Hindi

 

अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो

जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे

क्योंकि आइना झूठ नहीं बोलता

और साया साथ नहीं छोड़ता!!

 

Yaad tumhari na aaye shayari image

 

याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,

दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे।

एक दो एसएमएस करते रहना,

वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।

 

Friendship Ki koi Vajah Image

 

Friendship की कोई वजह नहीं होती,

Friendship सजा नहीं होती,

Friendship में होती है ईमानदारी,

Friendship में दुनियादारी नहीं होती,

दोस्त जान से प्यारा होता है,

दोस्त से जान प्यारी नहीं होती!!

 

Kal Fir Se yahi Sama Hoga

 

कल फिर से यही समा होगा,

हम में से कौन ना जाने कहा होगा।

मुरझाए फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,

पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा!!!

 

Friendship Ka Rishta Ek Shayari with Image

 

फ्रेंडशिप का रिश्ता एक परिंदा की तरह होता है,

सख्ती से पकड़ोगे तो मर जायेगा,

नरमी से पकड़ोगे तो उड़ जायेगा,

और मोहब्बत से पकड़ोगे तो,

सारी उम्र आपके साथ रहेगा!!!

 

Friendship shayari with image Zindgi Lambi Hai

 

जिंदगी लंबी है तो दोस्त बनाते रहो,

दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो!!!

 

Image of Ae Dost Jara Sambhal Dosti Shayari

 

ऐ दोस्त जरा सभल कर चलना,

यहा ऐसे बहुत लोग मिलेंगे,

जो सिर्फ वक्त गुजारने की लिए मिलेंगे!!!

 

Har nazar ko dosti shayari picture

 

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,

हर चेहरे में कुछ खास है,

आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे

क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है!!!

Achcha dost friendship shayari Images

 

अच्छा दोस्त तो वही है जो महफ़िल में आपकी गलतियों को छुपाए।

और तन्हाईयों में आपकी गलतियों को आपसे बयां करे!!!!

 

 


Beautiful Dosti Shayari images

As I had mentioned earlier we had already published the huge collection of Beautiful Dosti Shayari in Hindi for your reference. Here is the best collection of friendship Shayari in Hindi with Images to send your friends.

Beautiful Dosti Shayari images

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.

ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,

तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी!!!

 

कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबरी होती हैं!!!

 

सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो

कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो!!!

 

वो रोए तो बहुत.. पर मुहं मोड़कर रोए..

कोई तो मजबूरी होगी.. जो दिल तोड़कर रोए..

मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़…

पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए!!!!

 

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

जब तू कबूल है तो तेरा सबकुछ कबूल है!!!

 

दोस्ती में दोस्त और दोस्त का खुदा होता है,

महसूस तो तब होता है जब वो दोस्त जुदा होता है!!!!

 

मेरी हर बात समझ जातें हो तुम,

फिर भी क्युँ मुझे सताते हो तुम

तुम बिन कोई और नहीं मेरा,

शायद इसी बात का फ़ायदा उठाते हो तुम!!!!

 

हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा!!

जब हम ही न रहेगे तो दोस्‍ती कौन करेगा!!!!

 

क्या खूब मजबूरिया थी मेरी भी

अपनी खुशी को छोड़ दिया

उसे खुश देखने के लिए!!!

 

कौन कहता है मुझमें कोई कमाल रखा है,

मुझे तो बस कुछ ही दोस्तों ने संभाल रखा है।

 

नही छोड़ी कमी किसी भी

रिश्ते को निभाने में मैंने कभी…

आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया

और जाने वाले को रब का वास्ता भी दिया!!!

 

एक चाहने वाला ऐसा हो…

जो बिल्कुल तेरे जैसा हो.


Best friendship Shayari images

Best friendship Shayari images

दोस्तों से की हुई दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और दोस्ती को सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है!!!

 

वक्त दोस्त और रिश्ते वो चीजे है

जो हमे मुफ्त मिलती है

मगर इनकी कीमत पता हमे तब चलता है

जब ये कही खो जाते है !!

 

आंसू तेरे निकले तो, आंखे मेरी हो,

दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो,

खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहेरी हो,

के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे

और गलती मेरी हो….!

 

समय गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते

बल्कि दोस्तों के साथ रहने के लिए समय रखते हैं!!!!

 

दोस्ती किसी की रियासत नही होती !

मौत किसी की अमानत नहीं होती !

हमारी अदालत में कदम जरा सोचकर रखना यारो !

यहा दोस्ती तोड़ने वाले की ज़मानत नहीं !!

 

ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !

दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !

साथ चलना मेरे दुख सुख मे !

भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!

 

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो !

एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!

 

हम तो जमाने से कब के गुजर गए होते,

यदि हमें ठोकर ना लगी होती बच गए होते,

हम तो बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,

वरना हम तो कब के बिखर गए होते!!!

 

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं !

हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं !

हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं !

हम निंद में भी आपसे बात करते हैं !!


Images for Hindi friendship Shayari

Images for Hindi friendship Shayari

 

दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं..

जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,

समझ लो के जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती हैं!!!

 

सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,

मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो।

उसको मुझ से भी अच्छा दोस्त मिले,

तभी जब दुनिया में कम ना हो!!!

 

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते है दोस्त,

क्यूँ  ग़म  को बाँट लेते है दोस्त,

ना  रिश्ता खून का – न रिवाज़ से बंधा है,

फिर भी जिंदगी भर साथ देते है “दोस्त”

 

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,

दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,

असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है!!!

 

दोस्त वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना,

पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,

दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है!!!

 

फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,

सितारों के आंगन में हो घर तेरा।

दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,

की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा

 

आसमान हम से अब नाराज है,

तारों का गुस्सा तो बेहिसाब हैं।

वो सब हमसे जलते है क्योंकि,

चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं!!!

 

वक्त की यारी तो हर कोई करता है,

लेकिन तो मजा तो तब है

जब वक्त बदल जाए लेकिन यारी न बदले!!!

 

Final Words from Author:

I hope you had found the awesome and Best Friendship Shayari in Hindi with Images. These Dosti Shayari in Hindi Images will easy to send your dear one. Keep visiting ShayariCorner.in for more amazing friendship or Dosti Hindi Shayari for girlfriend, or boyfriend. You should know more about friendship if you have much interest in literature.

 

Shayari Corner

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *