If you are searching for Beautiful Dosti Shayari in Hindi then you are landing to the right place of Shayari collection. The ShayariCorner going to share a new collection of beautiful friendship Shayari with image and attractive picture.
“Dosti” is a Hindi word (दोस्ती), which is widely known in the English language as a Friendship.
There is nothing better than Dosti or Yaari in this world. Every man has some special dost /friend in his life, whether he is a boy or a girl. It is said that only true people get a true friend.
A true dost is the one who supports you at every turn of your life.
Friends, in today’s time, you will find many companions, who will only be seen standing with you when they have some work with you. But true dost always remain with you for whole lives.
Another special thing about Dosti is that no matter how far away your friend is from you and you are meeting each other after any number of days, but there remain sweetness and love in the relationship between you and your dost.
In this world, the relationship of friendship or Dosti is more than all relationships like love, relatives etc. True friendship – सच्ची दोस्ती is free from all the bonds of caste, religion, richness, and poverty. A friend is just a friend, he has no caste and religion.

Beautiful Dosti Shayari
So friends, today we have brought some such Shayari for you so that you can tell your friend /dost how special he is for you. You find best love Shayari and romantic Shayari collection in Hindi.
By the way, all of us always make fun of our friends, harass them and tease them. But how much we love him from inside and how special he is for us, we should also make him feel that.
That is why today we have brought some such Beautiful Dosti Shayari / friendship Shayari for you, through which you will be able to tell your friends how they are special for you.
Beautiful Dosti Shayari in Hindi
-
Aapki Hasi Dosti Shayari
Aapki hasi bahut pyaari lagti hai,
Aapki har khushi hame hamari lagti hai,
Kabhi door na karna khud se hame,
Aapki dosti hame jaan se pyaari lagti hai.
आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर न करना खुद से हमें ,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है.
-
Dosti to Zindagi Shayari
Dosti to Zindagi ka Ek Khubsurat Lamha hai,
Yeh sab Rishton Se Albela hai,
Jise mil Jaye vo Tanhai mein khush hai,
Jise na mile wo bheed me bhi akela hai.
दोस्ती तो ज़िन्दगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
यह सब रिश्तो से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में खुश है,
जिसे न मिले भी वो भीड़ में भी अकेला है.
-
Wo yaad nahi Karte Shayari
Wo yaad nahi karte, hum bhula nahi sakte,
Wo hasa nahi sakte, hum rula nahi sakte,
Dosti itni khubsurat hai hamari wo bata nahi sakte,
Aur ham jata nahi sakte.
वो याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी वो बता नहीं सकते,
और हम जता नहीं सकते।
-
Shayari on Dost Ek
Dost Ek Aisa Chor Hota hai, Jo Aankho se Aansu,
Chehre se Pareshani, Dil se Mayusi, Zindagi se Dard,
Aur Bas Chale to Hatho ki lakiro Se maut tak Chura le.
दोस्त एक ऐसा चोर होता है; जो आँखों से आँसू ,
चेहरे से परेशानी , दिल से मायूसी ,जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथो की लकीरों से मोत तक चुरा ले।

Cute Dosti Shayari Image
-
Pyar ka Rishta Dosti Shayari
Pyar ka rishta itna gehra nahi hota,
Dosti ke rishte se bada koi rishta nahi hota,
Kaha tha is dosti ko pyar me na badlo,
Kyuki pyar mei dhoke ke siva kuchh nahi hota.
प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो ,क्यूंकि
प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।
-
Dosti Ek Haseen tohfa Status
Dosti to Jonka hai Hawa ki,
Dosti to ek naam Hai Wafa ka,
Oro ke liye kuchh bhi ho chahe,
Mere liye Dosti Ek Haseen tohfa hai khuda ka.
दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का,
और के लिए कुछ भी हो चाहे,
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।
-
Dosti Shikayat quotes in hindi
Rishton se badi jarurat kya hogi,
Dosti se badi ibadat kya hogi,
Jise dost mil jaaye tum jaisa anmol,
Zindgi se aur shikayat kya hogi.
रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी, दोस्ती…
से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल ,
जिंदगी से और शिकायत क्या होगी।
-
Krishna-Sudama Dosti Shayari
Sudama ne krushna se pucha
“Dosti” ka asli matlab kya hai,
Krushna ne hasakar kaha,
Jahha “Matlab” hota hai,
waha dosti kahha hoti hai.
सुदामा ने कृष्ण से पूछा
“दोस्ती ” का असली मतलब क्या है ?
कृष्ण ने हंसकर कहा
जहाँ ”मतलब ” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
-
Dosti Ki Kimmat Status
Waqt, Dost, Aur Rishte,
Wo chize hai Jo Hume Muft me Milti hai,
Magar Inki kimat ka pata tab chalta hai,
Jab ye kahi kho jati hai,
वक्त,दोस्त और रिश्ते,
वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है.
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब ये कही खो जाती है !
-
Aap Jaisa Dost Shayari
Har mod par mukam nahi hota,
Dil ke rishto ka koi naam nahi hota,
Chirag ki Roshni se Dhundhta hai aapko,
Aap Jaisa dost Milna Asaan nahi hota,
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
[Also Check out: Best Friendship Shayari in Hindi with Images]
Best Dosti Shayari in Hindi

Best Dosti Shayari in Hindi Image
-
Taare Zameen par Friendship Shayari
Sare Dost,… Ek jaise nahi hote,
Kuch hamare hokar bhi hamare nahi hote,
Apase Dosti karne ke bad mehsoos hua,
Kon kahata hai, ‘Taare Zameen par’ nahi hote.
सारे दोस्त। … एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ ,
कौन कहता है ‘ तारे जमी पर ‘ नहीं होते।
-
Bada Naaz Friendship Shayari
Khamoshiyan ki dheemi si awaaz hai,
Tanhaiyon me bhi ek gehra sa raaz hai,
Milte nahi hai sabko acche dost, yaha par,
Aap jo mile ho hame khud par bada naaz hai.
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा सा राज है;
मिलते नहीं है सबको अच्छे दोस्त यहाँ पर,
आप जो मिले हो हमें खुद पर बड़ा नाज है।
-
Dosti Ek Haseen Quotes in Hindi
Dosti… To Jhonka hai hawa ki,
Dosti To Ek naam hai wafa ka,
Oro ke liye kuch bhi ho Chahe,
Mere Liye Dosti Ek Haseen Tofa Hai Khuda Ka…
दोस्ती तो झोंका है हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का।
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे।
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।
-
Kato wali dosti shayari
Taro me Akele Chand Jagmagata hai,
Mushkilo me akela insan dagmagata hai,
kato se mat ghabarana mere dost,
Kyoki kato mei Gulab Muskurata hai.
तारो में अकेले चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगता है
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
-
Dosti Not For Sell Status
Milna bichadna sab kismat ka Khel hai,
Kabhi nafrat to Kabhi Dilo ka mel,
Bik jata hai, har rishta duniya mein,
Sirf Dosti hi yaha ‘Not For Sell’ hai,
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलो का मेल,
बीक जाता है हर रिश्ता दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ “नॉट फॉर सेल ” है।
-
Khas Dost Ke Liye Shayari | एक खास दोस्त के लिए
Tu dur Hai aur paas bhi hai,
Teri kami ka ehsaas bhi hai,
Dost to Hamare Lakho hai, is jahan mein,
Par tu pyara bhi hai Aur khas… bhi hai…
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास… भी है।
-
Muskan Dosti Shayari in Hindi
Rishto ki yah duniya hai nirali,
Sab rishto se pyari hai dosti tumhari,
Manjur hai aansu bhi aankhon mein hamari,
Agar ajaye muskan hontho pe tumhari.
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
उसने मुझसे पूछा आप क्या -क्या खाते है..
मेने भी बोल दिया की बस धोखा नहीं खा सकता
और सबकुछ खा लूंगा तेरे हाथ का दिया..
उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना,
अगर गम हो तो मेरी ख़ुशी माँग लेना,
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए ,
एक पल भी काम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।
Heart touching Dosti Shayari | एक खास दोस्त के लिए
Find a heart touching collection of beautiful Dosti Shayari in Hindi to express your feeling in front of your friends/dost.

Heart touching beautiful Dosti Shayari
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है…….
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना….,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना …..
किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया ।
Barsat wali beautiful Dosti Shayari
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं।
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए….
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए,
कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए..
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना….,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना …..
2 Lines beautiful Dosti Shayari in Hindi
Find two lines Shayari for friendship/Dosti in Hindi with latest image and picture

2 lines beautiful Dosti Shayari in Hindi
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त ,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार न बदले…!
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न देना अपना बनाकर….
बेवजह है.. तभी तो दोस्ती है..
वजह होती तो.. ..साज़िश होती..!!
दोस्ती निभाते -निभाते पता ही ना चला
जाने कब मोहब्बत हो गयी तुमसे
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ…
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना……. तुझे याद करने की
खता हम बार बार न करते।
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ, ग़ालिब,
थे तो वो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
2020 Beautiful Dosti Shayari in Hindi
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो….
आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है….
खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना
यूंही हमारी आपसे पहचान न होती…..
#कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है…..
#मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का. क्यूँ क़ि…
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती…..
#बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा,
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।
#दोस्त को भूलना ग़लत बात है.
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है.
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-‘क्या बात है……
#चाँद की दोस्ती,
रात से सुबह तक.
सूरज की दोस्ती,
दिन से शाम तक.
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक..
#दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना….
#सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती….
#सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो.
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले,
अब इस दुनिया में हम न हो….
Love Beautiful Dosti Shayari
True friends can never be distant from you, that is why we brought here some such beautiful Dosti Shayari for love in Hindi so that you can make them feel your love.
सांसो से प्यारी यादें है हमारी
धड़कन से प्यारी बाते है तुम्हारी ,
तुम्हे यकीन न हो पर सच है
ये इस जिंदगी से प्यारी दोस्ती है तुम्हारी।
जब तेरी याद आती है दिल में
गमों की बिजली सी कौंध जाती है।
में टूट कर भी खामोश रहता हूँ
मेरे दिल की खनक दूर ताक जाती है।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।
दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे,
आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ……..
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे।
सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती।
हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है।
Latest beautiful Dosti Shayari
कंजूसों की जिंदगी क्या जीना,
कभी हमारी तरह भी जिया करो,
रोज मेरे SMS पढ़ कर शरम नहीं आती,
कभी खुद भी SMS किया करो।
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर।
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।
Beautiful Dosti Shayari on Tanhai
तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता.
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है…….
दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!
नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की
ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!!!!
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम…
फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है,
अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क्
यूकी वो चुभ कर भी याद आते है।
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का।
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।
रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं।
वक्त के पन्ने पलटकर,
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है….
With Attitude beautiful Dosti Shayari
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं
पर एक खास रखो
जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है…
ऐ दोस्त, तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है, जिससे दोस्ती बनी रहे…..
आप हमारी दोस्ती के चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लो…
हम वो दोस्त हैं जो दरारों से भी आएगें..
चलो बेवजह किसी को दोस्त बनाऐं
उसे खूब खिलाए और बिल हम चुकाएं …
All the Dosti Shayari given here, we have specially selected for you. I hope you have liked all the Beautiful Dosti Shayari in Hindi given by us here. You must share this Dosti Shayari with your friends.
Please do not forget to share this beautiful Dosti Shayari on Facebook and Whatsapp. You can follow us on the ShayriCorner Instagram account. Also, if you have some important suggestions and advice related to this post, then do let us know by commenting.
Read Also This Article